Tuesday, November 18, 2025

भू-माफिया के बुलंद हौसले, सड़क की जमीन पर बना रहे थे बाउंड्री, चला प्रशासन का जेसीबी…

Must Read

रायपुर: राजधानी रायपुर में भू-माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि दूसरे की जमीन के सामने ही बाउंड्री करके कब्जा करने में जुटे हैं. ताजा मामला माना-धनेली क्षेत्र का है. जहां बाउंड्री की गई जमीन के सामने ही भू-माफिया रोड की जमीन पर बाउंड्री खड़ी कर बंद कर रहे थे. लेकिन इस बात की शिकायत मिलते ही प्रशासन ने फिर कार्रवाई की है.

विकास के हर मोर्चे पर ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा कर रहा छत्तीसगढ़ : CM विष्णुदेव साय

माना-धनेली क्षेत्र में भू-माफिया की मनमानी की लगातार शिकायत के बाद पहले भी एसडीएम नंदकुमार चौबे और तहसीलदार ने जेसीबी भेजकर कार्रवाई की थी. लेकिन प्रशासनिक कवायद के बाद भी भू-माफिया पर कोई खास असर नहीं हुआ.

छोटे शरारती हाथी को पूंछ और कान पकड़कर बड़े हाथी ने सिखाया सबक, अद्भुत दृश्य ड्रोन कैमरे में हुआ कैद, देखें VIDEO…

आज सुबह जमीन मालिक ने जब अपनी जमीन जाकर देखी तो कुछ मजदूर उसकी जमीन के सामने बाउंड्रीवॉल खड़ी करते नजर आए. मजदूरों से पूछने पर कहा की बाउंड्री करने कहा गया है. इस बात की शिकायत उन्होंने प्रशासन तक की, जिसके बाद एक बार फिर जेसीबी चलाकर बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया.

बता दे की इस क्षेत्र में लगातार चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों के बाद एसडीएम नंद कुमार चौबे ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए. और पटवारी राजा जोशी को कार्रवाई करने के कहा है.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This