Saturday, August 2, 2025

जांजगीर में ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 9 वैगन डिरेल, 10 घंटे बाद बहाल हुआ ट्रैक…

Must Read

जांजगीर- जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी के 9 वैगन डिरेल हो गए, जिससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

रेस्टोरेंट का अपशिष्ट सड़क में फेंका गया था, सील की कार्रवाई

मालगाड़ी कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में थी जब यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के 9 वैगन अचानक पटरी से उतर गए, जिससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की दुर्घटना राहत टीम (ART) मौके पर पहुंची और वैगनों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।

रेलवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 घंटे बाद ट्रैक को बहाल कर दिया। इस दौरान रेलवे की टीम ने वैगनों को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की। राहत की बात यह है कि यह घटना पैसेंजर रूट पर नहीं हुई, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक को बहाल कर दिया, जिससे ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सके।

साढ़े तीन साल की बच्ची ने ‘राधे-राधे’ बोला तो प्रिंसिपल ने मुंह में टेप चिपकाकर पीटा

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा मड़वा में इकाई संचालित की जा रही है, जहां कोयला लाने के लिए रेल लाइन बिछाई गई है। इस लाइन पर मालगाड़ी की आवाजाही होती रहती है।

रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

- Advertisement -
Latest News

केंद्रीय गृह मंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना : अमित शाह से मिले सीएम साय, प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियानों और उपलब्धियों की...

नई दिल्ली- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस...

More Articles Like This