Saturday, June 14, 2025

दिल्ली के एक अपार्टमेंट में भीषण आग, दूर तक उठीं ऊंची लपटें, बिल्डिंग से कूदने के कारण पिता समेत दो बच्चों की मौत

Must Read

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में भीषण आग लग गई। ये आग शब्द अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर लगी हुई है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हुई हैं। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। बिल्डिंग से कूदने के कारण पिता समेत दो बच्चों की मौत हुई है। बिल्डिंग में आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

सोनम ने कैसे लिखी राजा के हत्या की स्क्रिप्ट? पूरा प्लान सेट था, जानें हनीमून मर्डर की पूरी कहानी

आग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल

अपार्टमेंट में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में पूरे अपार्टमेंट को खाली कराया गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।

दूर तक उठीं आग की लपटें

अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को अपना सामान जलने की चिंता है। आग की लपटें काफी दूर तक उठती हुई दिखाई दी हैं। आग तेजी से अन्य फ्लोर की तरफ भी फैल रही है। ऐसे में बिल्डिंग के अन्य फ्लोर और पास वाली बिल्डिंग के लोगों को भी डर है कि ये आग की लपटें उनके घर को भी न जला दें।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, ईमेल से भेजा गया संदेश, जांच में जुटी पुलिस

दिलशाद गार्डेन में आग लगने से दो की गई थी जान

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार की देर रात आग की घटना सामने आई थी। दिलशाद गार्डेन के कोडी कॉलोनी में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लग गई थी। इस हादसे में भी दो लोगों की जान चली गई थी।  जान गंवाने वालों में से एक 24 वर्षीय युवक और एक 60 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे।

दो ई-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल भी जलकर हुई थी खाक

दमकल विभाग को रात 11:32 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद चार दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। आग से दो ई-रिक्शा और कुछ मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं थीं।

 

- Advertisement -
Latest News

राजा रघुवंशी की हत्या के हफ्ते भर बाद एक आरोपी ने इंदौर में किराये पर लिया था फ्लैट

इंदौर: इंदौर में संपत्ति प्रबंधन कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दावा किया कि मेघालय के राजा...

More Articles Like This