Saturday, June 14, 2025

रायगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Must Read

रायगढ़  :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाओं से इलाके में शोक का माहौल है।

CG BREAKING – ड्रग्स माफिया का आतंक, तेजधार हथियारों से बीच सड़क पर भिड़े बदमाश

खरसिया में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

पहली घटना खरसिया थाना क्षेत्र के पिलारी नहर के पास मंगलवार सुबह हुई। सूती गांव निवासी बुद्धेश्वर सिदार (35) अपने रिश्तेदार रूपेश सिदार के साथ बाइक से अपनी दीदी को छोड़ने गदगांव गया था। दीदी को छोड़कर दोनों लौट ही रहे थे कि खरसिया से रायगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया।

हादसे में ट्रेलर का पहिया बुद्धेश्वर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, रूपेश सिदार को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सबूतों से हुआ सामना तो टूट गई सोनम, कबूल किया अपना जुर्म

कोतरा रोड में ट्रैक्टर की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

दूसरी घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र के धनागर गांव की है। सोमवार शाम करीब 5 बजे गांव के उत्तम प्रसाद सारथी ने रेत लोडेड ट्रैक्टर को ढलान पर खड़ा कर दिया और घर चला गया। उसी दौरान पास में मौजूद अशोक यादव (46) ने ट्रैक्टर को ढलान पर लुड़कते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।

रोकने के प्रयास में अशोक यादव ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसके सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This