Friday, September 19, 2025

सक्ती में जहरीली शराब का कहर: दो युवकों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

Must Read

सक्ती। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ने सोमवार दोपहर देशी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें सारंगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

16 September Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल…

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों के बेहोश होने वाली जगह से एक देशी शराब की बोतल भी बरामद हुई है।

आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जहरीली शराब बेचे जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। चक्काजाम के कारण हसौद से शिवरीनारायण और भटगांव से चांपा-कोरबा मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This