Saturday, July 19, 2025

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

Must Read

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सौजन्य मुलाकात की।

महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त जारी, 69.23 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 647 करोड़ रुपए अंतरित

मुख्यमंत्री साय ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।

खराब सड़क के विरोध में चक्काजाम करना पड़ा भारी, कांग्रेस विधायक, सरपंच समेत 12 जनप्रतिनिधियों पर FIR दर्ज

केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार समन्वय के साथ समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रहेंगी। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest News

PM मोदी ऑनलाइन जुड़े, नया रायपुर सर्किट हाउस में BJP की बड़ी बैठक शुरू

रायपुर: नया रायपुर सर्किट हाउस में BJP की बड़ी बैठक शुरू हो गई है, जिसमें PM मोदी ऑनलाइन जुड़े...

More Articles Like This