Thursday, July 3, 2025

गैरेज से हाईवा ले भागा अज्ञात चोर पीड़ित ने कोतरा रोड थाने में लिखाई रिपोर्ट

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में गैरेज में बनने गई हाईवा चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद कोतरा रोड पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाने में राजेन्द्र दुबे निवासी ट्रांसपोर्ट पतरापाली ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह अपनी दो हाईवा वाहन के जरिये अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी एक हाईवा क्रमांक सीजी 13 यूएफ 1265 (10 चक्के वाली) को मरम्मत के लिये 31 मार्च को इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पटेल इंजीनियरिंग में छोडा था। इस बीच 11 अपै्रल की सुबह 6 बजे गैरेज के मालिक ने उसे फोन करके बताया कि उक्त हाईवा को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जबकि हाईवा का चाबी गैरेज में रखा हुआ है। चोरी गए हाईवा की कीमत करीब 4 लाख 80 हजार रूपये बताई जा रही है।
पीड़ित हाईवा मालिक ने बताया कि आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी गए हाईवा के नही मिलने के पश्चात उसने कोतरा रोड थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। जिस पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

- Advertisement -
Latest News

CG BREAKING: जमीन विवाद ने लिया हिंसक मोड़, युवक पर चाकू और कूकर के ढक्कन से जानलेवा हमला

बिलासपुर: शहर में एक बार फिर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। इस बार मामला सिविल लाइन थाना...

More Articles Like This