Friday, September 19, 2025

कुटुंब न्यायालय में प्रधान आरक्षक और सिपाही के बीच मारपीट, थाने में भी हंगामा

Must Read

बिलासपुर। कुटुंब न्यायालय परिसर में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी और दूसरी वाहिनी बटालियन के सिपाही संजय जोशी के बीच पुराना विवाद अदालत परिसर में मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हाथापाई की।

लापरवाही पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय सस्पेंड

जानकारी के अनुसार, सिपाही संजय जोशी ने अपनी पत्नी से तलाक की कार्यवाही कुटुंब न्यायालय में दायर की है। आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी के बीच अवैध संबंध रहे हैं। इसी मामले की सुनवाई के दौरान दोनों न्यायालय परिसर में आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां थाने में भी जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें न्यायालय परिसर और थाने में दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद और हंगामे को साफ देखा जा सकता है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This