Wednesday, March 12, 2025

ओवरब्रिज के नीचे पैदल यात्रियों के लिए बने गेट से हो रही वाहन दुर्घटनाएं नगर निगम से सुधार की मांग

Must Read

रायगढ़। जुटमिल क्षेत्र में ललित स्कूल के सामने ओवरब्रिज के नीचे पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए गेट की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पहले इस गेट पर लोहे के पाइप लगाए गए थे, जिससे केवल पैदल यात्री ही इस मार्ग का उपयोग कर सकते थे। लेकिन समय के साथ ये पाइप टूट चुके हैं, जिससे अब मोटरसाइकिल और अन्य छोटे वाहन भी इस गेट से गुजरने लगे हैं।
गेट पर लगे सुरक्षा पाइप हटने के बाद से मोटरसाइकिल और अन्य वाहन चालक इस मार्ग का उपयोग करने लगे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से अपील की है कि इस गेट पर पुनः पहले की तरह लोहे के पाइप लगाए जाएं, ताकि यहां से सिर्फ पैदल यात्री ही गुजर सकें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो यहां गंभीर हादसे हो सकते हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से नगर निगम से तत्काल संज्ञान लेने और गेट पर पुनः लोहे के पाइप लगाने की मांग की है। इस सुधार कार्य से ओवरब्रिज पर यातायात सुरक्षित होगा और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
नगर निगम से अपेक्षा है कि वे इस जनहित के मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई करें ताकि आने वाले समय में इस स्थान पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This