Friday, September 19, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विजयी

Must Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी, INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि सुदर्शन रेड्डी को 300 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

इस चुनाव में एनडीए ने 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि INDIA गठबंधन ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा था।

चुनाव में कई पार्टियों ने तटस्थ रुख अपनाया। तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने चुनाव से दूरी बनाए रखी और किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं किया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं, जिनके वोट महत्वपूर्ण हो सकते थे।

इसके अलावा, लोकसभा में एकमात्र सांसद वाली शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में आई बाढ़ को देखते हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का फैसला कर लिया था, जिससे राधाकृष्णन की जीत का रास्ता और आसान हो गया।

सीपी राधाकृष्णन अब जगदीप धनखड़ की जगह लेंगे, जिन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जेलों में बढ़ती भीड़ पर जताई चिंता, राज्य सरकार और जेल डीजी को दिए निर्देश

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य की जेलों में बढ़ती भीड़ और कल्याण अधिकारियों की कमी पर गंभीर चिंता...

More Articles Like This