रायपुर: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय भाटिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक EOW ने विजय भाटिया को गिरफ्तार करने के बाद अलग अलग दिनों में करीब 11 दिन की पुलिस रिमांड लेकर लंबी पूछताछ की, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश पेश किया गया।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एकमात्र जिंदा बचे विश्वास खुद उठकर भागे, पापा को किया वीडियो कॉल
कोर्ट में पेश करने के बाद EOW ने बाकी बचे दिनों की पुलिस रिमांड का कोई आवेदन नहीं लगाया जिसके बाद विशेष कोर्ट ने 14 दिन यानी 26 जून तक विजय भाटिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, पुलिस रिमांड के दौरान विजय भाटिया से EOW को घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली है, हालांकि EOW ने इन बातों का खुलासा नहीं किया है।
10 मिनट प्लेन क्रैश की जगह रुके, अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल… अहमदाबाद में पीएम मोदी
आरोपी विजय भाटिया को ACB/EOW कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया थे। आपको बता दे कि झारखंड में भी हुए आबकारी घोटाले में झारखंड एसीबी ने छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए थे।