Friday, September 19, 2025

नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, संसद में घुसे युवा – एक की मौत, 3 पत्रकार घायल

Must Read

नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू घाटी सहित देश भर के कई शहरों में सोमवार को युवा प्रदर्शनकारियों ने हिंसक आंदोलन किया। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद में भी घुस गए।

सीएम विष्णुदेव साय ने किया करमा तिहार का शुभारंभ, परंपरा और संस्कृति को बताया धरोहर

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाने और दर्जनों रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। इस दौरान कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन पत्रकार घायल हुए और सैकड़ों अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। नेपाल पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। इस घटना से नेपाल में सोशल मीडिया और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This