Friday, September 19, 2025

Who is B. Sudarshan Reddy? जिन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने बनाया कैंडिडेट

Must Read

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है। यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई एक बैठक में लिया गया, जहां गठबंधन के नेताओं ने एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर चर्चा की।

बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला NDA गठबंधन के सीपी राधाकृष्णन से होगा, जो महाराष्ट्र के राज्यपाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन को रविवार को नामित किया गया था। ऐसे में आइए जानते हैं बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में-

  1. 8 जुलाई, 1946 को जन्मे बी. सुदर्शन रेड्डी ने दिसंबर 1971 में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकन कराया और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में रिट और सिविल मामलों में वकालत की।
  2. उन्होंने 1988 से 1990 के बीच आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी वकील के रूप में और 1990 में कुछ समय के लिए केंद्र के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में कार्य किया।
  3. बी. सुदर्शन रेड्डी  ने उस्मानिया विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील के रूप में भी काम किया।
  4. मई 1995 में उन्हें आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया और बाद में दिसंबर 2005 में गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।
  5. 12 जनवरी, 2007 को वे भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और 8 जुलाई, 2011 को अपनी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर कार्यरत रहे।

दक्षिण से हैं दोनों गठबंधन के उम्मीदवार

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA और इंडिया गठबंधन दोनों के उम्मीदवार दक्षिण से हैं। रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्र प्रदेश से और सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। दोनों 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। बता दें कि जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This