Friday, September 19, 2025

राजा रघुवंशी हत्या मामले में नए किरदार की एंट्री? कौन है संजय वर्मा जिससे सोनम करती थी घंटों बात

Must Read

इंदौर:राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है. मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी एक संदिग्ध युवक संजय वर्मा से घंटों बातें करती थी. संजय वर्मा को कॉल करने पर उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा है. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच में सोनम ने 119 बार संजय वर्मा को कॉल किया था. अब देखना यह होगा कि संजय कौन है और राजा रघुवंशी मामले में इसका क्या रोल रहा होगा? राजा रघुवंशी की 23 मई को शिलॉन्‍ग में हत्‍या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में अभी तक सोनम समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यूपी के बुलंदशहर में कार बना आग का गोला, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

राजा रघुवंशी जब इंदौर के अपने घर से निकला था, तब का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो में राजा के हाथ में वही सफेद रंग का बैग दिखाई दे रहा है, जो कि शिलॉन्‍ग में जब होटल में सोनम के साथ गया था. यहां राजा और सोनम को बुकिंग फुल होने के कारण यहां रूम नहीं मिला था. तब स्कूटी पर यह बैग भी दिखा था, जब राजा, सोनम के साथ था.

खाना बनाते समय महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, छीन जाती है खुशहाली

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This