Friday, November 7, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में क्यों हुई थी भगदड़? सामने आई असली वजह, रेल मंत्री ने संसद में इस रिपोर्ट का दिया हवाला

Must Read

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में इसी साल 15 फरवरी को भगदड़ हुई थी। इसकी जांच रिपोर्ट हाई लेवल कमेटी ने अब पेश की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में भी इस हाई लेवल जांच रिपोर्ट का जिक्र किया है। उन्होंने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए हादसे का कारण भी बताया है।

9 अगस्त को है रक्षा बंधन, चांदी, रेशम या सोना… जानें कौन-सी बांधनी होगी शुभ

भारी सामान गिरने की वजह से मची थी अफरातफरी

रिपोर्ट में कहा गया कि 15 फरवरी को एक यात्री के सिर पर बहुत भारी सामान गिरने की वजह से अफरातफरी मची थी। देखते ही देखते अफरातफरी ने भगदड़ का रूप ले लिया। इसके चलते 18 लोगों की मौत हुई थी।

फुट ओवर ब्रिज- 3 की सीढ़ियों पर हुआ थी भगदड़

संसद में रेल मंत्री ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए बनाई गई एक हाई लेवल कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि हादसा रात करीब 8:48 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14/15 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज- 3 की सीढ़ियों पर हुआ।

बहुत जल्दी होगा साय कैबिनेट का विस्तार

श्रद्धालु अपने साथ लिए भारी-भरकम सामान

हादसे के वक्त प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्री भारी-भरकम सिर पर लदे सामान के साथ चल रहे थे। जिससे फुट ओवर ब्रिज पर सुचारू रूप से यात्रियों का चलना मुश्किल हो रहा था।

एक-दूसरे पर गिरने लगे थे यात्री

इसी दौरान एक यात्री के सिर से भारी सामान गिर गया, जिससे सीढ़ियों पर दबाव बढ़ गया। यात्री एक-दूसरे पर गिरने लगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भगदड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14/15 की सीढ़ियों तक ही सीमित रही थी।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This