Tuesday, July 1, 2025

WTC: साउथ अफ्रीका ने ध्वस्त कर दिया टीम इंडिया का ये ​बड़ा कीर्तिमान, अब लिखी जाएगी नई कहानी

Must Read

ICC World Test Championship Record: टेस्ट की नई चैंपियन टीम अ​ब ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब तक तीन बार इसका फाइनल हुआ है और हार बार नया चैंपियन सामने आया है, ये अपने आप में एक बड़ी और अहम बात है। इस बीच साउथ अफ्रीका ने लंबे समय बाद आईसीसी का खिताब तो अपने नाम किया ही, साथ ही टीम इंडिया का भी एक रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। अब साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बावुमा की कप्तानी में नई कहानी लिखने की तैयारी में है।

क्या आलिया भट्ट ने बदल दिया अपना सरनेम? एक्ट्रेस के वायरल पोस्ट से मिला हिंट, जानें क्या है मामला

अपनी कप्तानी में अब तक एक भी टेस्ट नहीं हारे में टेम्बा बावुमा

दरअसल साउथ अफ्रीका की ये खिताबी जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा अब तक एक भी टेस्ट मैच अपनी कप्तानी में हारे नहीं हैं। वैसे तो वे सारे मैच जीते ही हैं, केवल एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। ज​ब साउथ अफ्रीका की टीम साल पिछले ही साल न्यूजीलैंड से हार गई थी, तब उसकी फाइनल में जाने की संभावनाओं को गहरा झटका लगा था। एक वक्त ऐसा भी था कि साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए अपने सारे मैच जीतने थे और टीम ने यही किया। टीम ने लगातार छह मैच जीते और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस-III”

विश्व टेस्ट चैंपिय​नशिप में लगातार आठ मैच जीतने वाली पहली टीम

साल 2019 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिन का आगाज ​हुआ था। तब से लेकर अब तक साउथ अफ्रीका ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार आठ मैच जीतने में सफलता हासिल की है। ये एक कीर्तिमान है, जो इससे पहले टीम इंडिया के नाम था। टीम इंडिया ने साल 2019 के सीजन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार सात मैच जीते थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी लगातार सात मैच जीतने में सफलता हासिल की और भारतीय टीम की बराबरी कर ली।

लगातार 9 मैचों से अजेय है साउथ अफ्रीका की टीम

इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका ने अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार नौ मैचों में अजेय रहने का भी कीर्तिमान बना लिया है। मजे की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया टीम भी ​डब्ल्यूटीसी में लगातार इतने ही मैचों में अजेय रही है। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के पास मौका है कि वे एक और रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का तोड़ दे। अगर साउथ अफ्रीका की टीम अगला मैच जीत गई तो टीम लगातार 10 मैचों तक अजेय बनी रहेगी। यहां तक कि मैच अगर ड्रॉ हुआ तो भी साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

धमाकेदार T20 लीग में शामिल हुईं 2 नई टीमें, इस दिन ऑक्शन में मचेगी IPL सितारों की धूम

DPL 2025: T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी देखने को मिल रहा...

More Articles Like This