Friday, September 19, 2025

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट : रायपुर समेत 28 जिलों में बिगड़ सकता है मौसम

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। बुधवार शाम से लगातार कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार 4 सितंबर को प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।

पिछले 24 घंटे का हाल
राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं कहीं-कहीं शाम के समय मौसम अचानक बदला और तेज बारिश देखने को मिली।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This