Wednesday, July 2, 2025

रेडी टू ईट व फोर्टिफाईट आटा निर्माण व आपूर्ति के लिए 5 जून तक मंगाए गए प्रस्ताव

Must Read

रायगढ़। बाल विकास परियोजना पुसौर जिला-रायगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाईड आटा का निर्माण एवं आपूर्तिं करने के लिए फर्म एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत सक्षम महिला स्व-सहायता समूहों से पुनरू अभिरूचि का प्रस्ताव 5 जून 2025 तक मंगाए गए है। इच्छुक समूह नियत तिथि तक कार्यालयीन समयावधि में केवल डाक कोरियर के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला-रायगढ़ में प्रस्ताव भेज सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पूरक पोषण आहार व्यवस्था शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत रेडी टू ईट फूड एवं फोर्टिफाईड आटा निर्माण व आपूर्ति का कार्य करने हेतु सक्षम महिला स्व-सहायता समूह का चयन करते हुए रायगढ़ जिला अंतर्गत 1 जुलाई से प्रारंभ किए जाने हेतु शासन के निर्देश है। अभिरूचि प्रस्ताव से संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप एक दिवस पूर्व तक कार्यालयीन समय में जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास रायगढ़ बाल विकास परियोजना समस्त जिला रायगढ़ के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। साथ ही रायगढ़ जिले की वेबसाईट पर अवलोकन कर डाउनलोड किया जा सकता है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This