बिलासपुर। गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा जहां अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था वॉटर कूलर एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई हैद्य सामान्यतः स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाएं एवं एनजीओ सक्रियता के साथ सामाजिक कार्यों एवं सेवा कार्यों का संचालन करते हैं द्य इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति हेतु निःशुल्क प्याऊ खोलने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रशासन द्वारा धार्मिक, सामाजिक सेवा संगठनोंध्संस्थानो से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस यात्री हित पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं द्य मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों को स्वच्छ एवं शीतल जल पिलाने के लिए प्याऊ खोलने के इक्छुक संस्थानोंध्व्यक्ति मंडल वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक स्वप्निल मोबाइल नं 9370905213 अथवा के पवन कुमार मोबाइल नं 9777575933 में संपर्क कर सकते हैं द्य इस पहल के तहत समाजसेवी संस्थाओं को स्टेशन परिसरों में प्याऊ संचालन के लिए तुरंत अनुमति प्रदान की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा स्टेशनों में निःशुल्क प्याऊ खोलने हेतु तुरंत अनुमति देने हेतु सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया है द्य जिससे की स्टेशनों में यात्रियों को गर्मी के दिनों में स्वच्छ एवं शीतल जल की सुविधा और बेहतर रूप में उपलब्ध हो सकेगी।
गर्मी के दिनों में यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने रेलवे की विशेष पहल स्टेशनों में निःशुल्क प्याऊ खोलने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को किया जा रहा है प्रोत्साहित स्टेशनों में प्याऊ के संचालन हेतु दी जाएगी तुरंत अनुमति
Must Read