Wednesday, July 2, 2025

बाईक अनियंत्रित होकर होटल में घुसी, एक युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Must Read

रायगढ़/ लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक तेज़ रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी। इस घटना में बाईक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है

घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजारा के पास स्थित केशला मोड़ पर हुई। जानकारी के अनुसार, तेज़ रफ्तार बाईक होटल के अंदर घुस गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को दी। लैलूंगा की डायल 112 की टीम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चिकनीपानी गांव के रहने वाले हैं। हादसे में मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति के बारे में पुलिस जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This