Friday, May 9, 2025

हरिबोल नाम से गुंजायमान हो उठा महापल्ली अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ सोल्लास सम्पन्न

Must Read

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में श्री श्री अष्ट प्रहरी हरि नाम यज्ञ गत 14 फरवरी शाम महा भंडारे के साथ सोल्लास सम्पन्न हुआ।
12 फरवरी को शाम भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा 13 फरवरी को प्रातः 9 बजे महामंत्र नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।। का जाप संगीतमय वातावरण में किया गयाजो दूसरे दिन 10 बजे नाम उच्चारण छोड़ा गया। इस नाम यज्ञ में आस पास गांव के अलावा उड़ीसा से कीर्तन मंडलियों ने अपनी सहभागिता दी । भोजपल्ली,सियारपाली , साल्हे ओना से तीन मंडली ,बेलरिया , शकरबोगा , कोटमार ,नवापारा , मिडमिडा के अलावा उड़ीसा से राजपुर बृजराजनगर , पंचसखा बड़बहाली, बादीमाल,  पंचगाव तथा रंपिया कीर्तन मंडलियों ने नामयज्ञ में नाम पकड़ा वही  आठ कीर्तन मंडलियों ने नगर कीर्तन कर गांव को भक्तिमय कर दिया। इन आठ कीर्तन मंडलियों में पंचगाव , पंचसखा ,मिडमिडा , रपिया सियारपाली ,कोटमार तथा नवापारा के कीर्तन मंडलियों ने उत्साह और आनंद से भक्तिभोर होकर नगर कीर्तन किया।देर शाम दधी भंजन किया गया जिसमें गांव के भक्त माता और बहनों ने सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लिया तत्पश्चात महाभंडारे में लगभग तीन हजार से अधिक लोगों ने अन्न प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन श्री राधा स्वामी कीर्तन मंडली महापल्ली तथा ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया था जिसमें गांव के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। महिला समितियों ने छप्पन भोग लगा कर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट किया ।

Latest News

10 मई से 31 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल के लिए...

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.पेयजल परिरक्षण...

More Articles Like This