Sunday, November 16, 2025

महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त जारी, 69.23 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 647 करोड़ रुपए अंतरित

Must Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त का भुगतान आज कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की है।

खराब सड़क के विरोध में चक्काजाम करना पड़ा भारी, कांग्रेस विधायक, सरपंच समेत 12 जनप्रतिनिधियों पर FIR दर्ज

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की थी। अब तक लगातार 17 महीनों में 11081.68 करोड़ की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

धमाकेदार T20 लीग में शामिल हुईं 2 नई टीमें, इस दिन ऑक्शन में मचेगी IPL सितारों की धूम

योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल https: @@mahtarivandan-cgstate-gov-in अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाइल ऐप भी है, जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है अर्थात लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है।

महतारी वंदन योजनांतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवाएं, क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर राशि वापस हो जा रही है तथा इसके लिए उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस पोर्टल में शिकायत करें. ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाईन दर्ज करा सकते हैं।

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This