हिमाचल : बाढ़-बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां मंडी के धर्मपुर, लौंगणी में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि करसोग घाटी में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हैं जिसमें 7 से 8 मकान बह गए हैं। कई इलाकों में गाड़ियां बह गई हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, कुल्लू की बंजार घाटी में तीर्थन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है जहां बाढ़ बारिश के बाद दर्जनों रास्ते टूट गए हैं।
करसोग में सैलाब ने पलट दी गाड़ी
करसोग के मेगली में नाले का पानी गांव से होकर बहने लगा जिससे लगभग 8 घर और दो दर्जन गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। पंडोह में नाला इतने रौद्र रूप में बहा कि पानी गांव में भर गया जिसके बाद कई घरों के लोग आधी रात को मुख्य सड़क पर पहुंच गए। पंडोह स्थित पुलिस कैंप ने लोगों को रहने के लिए जगह उपलब्ध करवाई।
धर्मपुर में नदी का पानी लगभग 20 फुट ऊपर वहने लगा जिससे बाजार और बस अड्डा जलमग्न हो गया। थुनाग में मुख्य बाजार की सड़क में ही नाला बहने लगा। लोगों के घरों में पानी, घुस गया, जिससे लोगों नें जागकर ही रात काटी। कई इलाकों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण लोगों को अपनी निजी संपत्ति का नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं सड़कों पर यातायात भी बाधित हो गया है।
हिमाचल में आज कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। भारी बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं पहाड़ों को दरकने और सड़कों पर मलबा आने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 01 जुलाई से 06 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
घरों से बाहर न निकलने की अपील
जिला प्रशासन मंडी ने स्थानीय लोगों और टूरिस्ट से बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रशासन ने आगाह किया है कि अगले कुछ घंटों में बारिश और तेज हो सकती है ऐसे में यात्रा से बचें। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।