Tuesday, July 1, 2025

नवरंगपुर में अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर कोतरारोड़ पुलिस छापा, भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री नष्ट

Must Read

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब पर चल रहे विशेष अभियान के तहत कोतरारोड़ पुलिस को एक और सफलता मिली है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में आज ग्राम नवरंगपुर में अवैध शराब निर्माण के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखी गई कच्ची सामग्री का मौके पर ही नष्टीकरण किया गया।
पुलिस टीम ने गांव में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी, जहां तालाब किनारे कच्ची महुआ शराब तैयार करने की प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रही बड़ी मात्रा में किण्वित लाहन, प्लास्टिक के डिब्बे और अन्य उपकरण जब्त कर नष्ट किए।
इस कार्रवाई में आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डे, संजय एक्का और संजय केरकेट्टा की सराहनीय भूमिका रही। कोतरारोड़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This