Wednesday, July 2, 2025

शाला प्रवेशोत्सव के दौरान अधिकारियों पर बिफरे कांग्रेस विधायक, कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर हुए रवाना…

Must Read

बलौदाबाजार: शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर कांग्रेस विधायक इतने नाराज हुए कि कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए. विधायक के गुस्से पर अधिकारियों को जवाब देते तक नहीं बन रहा है.

सेंट्रल जेल पहुंचे भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री लखमा से की मुलाकात, अस्वस्थ होने पर जताई चिंता, कहा – समय बदलते देर नहीं लगता…

मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड का है, जहां पीएमश्री विद्यालय में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजन में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें अधिकारियों ने विधायक से पहले सांसद प्रतिनिधियों का सम्मान करा दिया. जिससे विधायक संदीप साहू नाराज हो गए.

महिला की हत्या, बिलासपुर में कुल्हाड़ी मारकर जघन्य वारदात

इस बात का अहसास होते ही विधायक इस कदर नाराज हुए कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए. विधायक के कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाने के बाद अधिकारियों की स्थिति देखने के लायक थी, उन्हें यह तक जवाब देते नहीं बन रहा था कि आखिर क्यों विधायक कार्यक्रम छोड़कर चले गए.

- Advertisement -
Latest News

शराब घोटाला : दो किश्त में 20 करोड़ प्रतिमाह ले रहा था कांग्रेसी नेता

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में बड़े अहम और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ईओडब्ल्यू के...

More Articles Like This