Sunday, November 16, 2025

जीजा-साली चला रहे थे सेक्सटॉर्शन रैकेट, दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी

Must Read

दुर्ग: नंदनी थाना पुलिस में सेक्सट्रार्शन का मामला सामने आया है। महिला आरोपी ने प्रार्थी को ब्लैकमेल करने सोशल मीडिया पर मेलजोल बढ़ाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और वीडियो कॉल करके रिकॉर्डिंग बना ली।

ओमान जा रहे जहाज में लगी भीषण आग, देवदूत बन पहुंची इंडियन नेवी, तस्वीर आई सामने

इसके बाद अपने जीजा के साथ मिलकर प्रार्थी को उसका अश्लील वीडियो परिजन और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए वसूल लिए। पुलिस ने धारा 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर वृंदा नगर निवासी जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला आरोपी दामिनी सोनी की तलाश की जा रही है।

Somwar Upay: सोमवार के दिन इन 5 मंत्रों का करें जप, शिव जी बरसाएंगे कृपा

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 27 जून को प्रार्थी ने नंदिनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि सिद्वार्थ नगर कोसानाला निवासी आरोपी दामिनी सोनी से वर्ष 2009-2010 परिचय हुआ। वर्ष 2013-2014 में शादी होने के बाद बातचीत बंद हो गई। चार साल पहले उसने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोबारा बातचीत शुरू की।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This