Thursday, July 10, 2025

Raigarh: बुजुर्ग महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर दो लाख की ठगी, पीड़िता ने सिलाई-बुनाई करके जुटाए थे रुपये

Must Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग महिला को पंजाब नेशनल बैंक मेट लाइफ बीमा पॉलिसी के नाम पर एक शख्स ने दो लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्होंने सिलाई-बुनाई करके कुछ रुपये जुटाए थे। महिला ने बताया कि वह उन रुपयो को जून 2020 में पंजाब नेशनल बैंक के अपने खाते में जमा करने गई थी। तब वहां पर पीएनबी मेट लाइफ के मैनेजर निकेश कुमार पांडेय ने महिला को बताया कि मेट लाइफ कंपनी में 2-5 वर्ष के लिये एकमुस्त में रकम जमा करने से अधिक ब्याज मिलता है। महिला ने बताया कि वह निकेश की बातों में आ गई।

रायगढ़ में बाढ़, राहत संबंधी सूचना देने नंबर जारी

बैंक जाने पर पता चला हो गई ठगी का शिकार
महिला ने बताया की 5 साल पूर्ण होने के बाद 12 जून को गोह शमसीर के साथ पंजाब नेशनल बैंक गई थी। जहां बैंक अधिकारी ने पॉलिसी नंबर को चेक कर बताया कि इस पॉलिसी नंबर में रूकमणी देवी अग्रवाल के नाम पर कोई बीमा पॉलिसी जारी नहीं हुआ है। यह पॉलिसी बॉन्ड पेपर पूरी तरह से फर्जी तैयार किया गया है।

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के ये चमत्कारी उपाय धन-धान्य से भर देंगे झोली, करियर और पारिवारिक जीवन में भी पाएंगे सुख

पीड़िता के पैसे मांगने पर आरोपी ने फोन किया बंद
महिला ने बताया की ठगी का शिकार होने के बाद उसने निकेश कुमार पांडे किया और पैसे की मांग की। जिसके बाद निकेश ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़िता महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि निकेश कुमार पांडे ने पीएनबी मेट लाइफ बीमा पॉलिसी में जमा करने के लिये दिये गये चेक राशि 2 लाख को पीएनबी मेट लाइफ बीमा पालिसी में जमा न कर अपने स्वयं के खाता में जमा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Latest News

अघोर गुरुपीठ में CM विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन किए

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित...

More Articles Like This