Thursday, July 3, 2025

ईएलओ योजना के क्रियान्वयन हेतु इटर्नशिप के रिक्त पदों पर 10 मार्च तक मंगाए गए आवेदन

Must Read

रायगढ़। अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग रायगढ़ में माय भारत पोर्टल के तहत म्Ûचमतपमदजपंस स्मंतदपदह व्चचवतजनदपजल (म्स्व्) योजना का क्रियान्वयन हेतु इंटर्नशिप की 2 रिक्तियों के लिये पोर्टल के माध्यम से आवेदन मंगाए है। वे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रम के तहत कम से कम एक वर्ष का अध्ययन पूर्ण हो चुका हो वे आवेदन कर सकते है। चयनित आवेदकों को 45 दिन की इंटर्नशिप के पश्चात 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपेंड का भुगतान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक माय भारत पोर्टल में 10 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग रायगढ़ तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त कर सकते है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ शहर के कई वार्ड जलमग्न, सुबह से हो रही भारी बारिश

रायगढ़ : शहर में कल देर रात से हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी पानी हो...

More Articles Like This