Thursday, July 10, 2025

लूडो-किंग गेम में सट्टेबाजी, बिलासपुर पुलिस ने किया इस रैकेट का भंडाफोड़

Must Read

बिलासपुर: बिलासपुर में पुलिस ने मध्यप्रदेश के सट्‌टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लूडो किंग गेम ग्रुप बनाया है, जिसमें मोबाइल के जरिए हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने रिहायशी कॉलोनी स्वर्णिम इरा में दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा है।

Raigarh: कोयले से भरा हुआ ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, केबिन में फंसकर चालक की मौत

आरोपियों के पास से पांच मोबाइल पर करीब 20 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन और हिसाब-किताब लिखा हुआ है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश से आकर कुछ युवक यहां ऑनलाइन सट्‌टा खिला रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मुखबिर लगाकर पुख्ता जानकारी जुटाई, तब पता चला कि सट्‌टेबाजों ने सट्‌टा खिलाने के लिए नया तरीका अपनाया है। आरोपी वाट्सऐप पर ग्रुप बनाकर श्याम लूडो किंग नाम से लूडो गेम खिला रहे हैं, जिसके माध्यम से हार-जीत का दांव लगाकर सट्‌टा खेल रहे हैं।

Raigarh: बुजुर्ग महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर दो लाख की ठगी, पीड़िता ने सिलाई-बुनाई करके जुटाए थे रुपये

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी जुटाई तब यह भी पता चला कि सरकंडा के स्वर्णिम इरा कॉलोनी के एक मकान में मध्यप्रदेश से युवक आकर रह रहे हैं। पुलिस ने वहां दबिश दी, तब खाईवाल राहुल छाबड़ा पकड़ा गया, जो मूलत: मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। वह एक सप्ताह पहले ही यहां आया था। उसने स्वर्णिम इरा कॉलोनी में मकान किराए में लिया था, जहां अपने दोस्त सुमित चंदवानी,ओमप्रकाश नगवानी मोहित बर्मन के साथ मिलकर सटोरियों को ऑनलाइन लूडो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता था। आरोपियों ने वाट्सऐप पर श्याम लूडो किंग के नाम पर ग्रुप भी बनाया था, जिसमें सटोरियों को जोड़कर उन्हें कोड उपलब्ध कराता था।

- Advertisement -
Latest News

CG – भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मोहला-मानपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. मौसम विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भारी...

More Articles Like This