Wednesday, July 2, 2025

CG क्राइम – खेत में महिला की निर्मम हत्या, पोते और बहू के सामने बदमाश ने किया वारदात को अंजाम

Must Read

लोरमी – पेंड्रीतालाब गांव में खेत में काम करने गई बुजुर्ग महिला को अज्ञात युवक ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामला लोरमी के लालपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रहने वाली 65 वर्षीय सोनिया साहू नाम की महिला अपनी नाती बहू के साथ खेत में काम करने के लिए पड़ोसी गांव पेंड्रीतालाब गई थी।

इसी दौरान एक अज्ञात युवक मौके पर पहुंचा और महिला के हाथों से कुदाली लूटकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नाती बहू के सामने हुई इस दर्दनाक घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई उन्होंने लालपुर थाना पुलिस को जानकारी दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This