Tuesday, March 18, 2025

चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिये कर्मचारियों का सम्मान धरमजयगढ़ पुलिस की पहल

Must Read

रायगढ। त्रि-स्तरीय चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित ग्राम कोटवारों को शाल, श्रीफल, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और थाना स्टाफ की उपस्थिति रही।
स्वास्थ्य विभाग से परेश मंडल (खडगांव), श्रीमती नेहा खलखो (आमापाली), नगर निगम से अमित तिवारी, वन विभाग से वनरक्षक व अन्य इसी तरह  ग्राम कोटवार कीर्तन दास महंत (मिरीगुड़ा), उमेन दास (सिसरिंगा) , राशी महंत (बायसी) ,रामदास महंत (नागदरहा) ,लखन दास महंत (खडगांव) ,गुलाब दास महंत (लक्ष्मी नगर) ,चमरू दास महंत (जबगा) सरोज दास महंत (गेरजा) ,श्यामलाल सारथी (नरकालो)  के अलावा घासीदास महंत (क्रोंधा) को सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर ने सम्मानित कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।

Latest News

कोतरा विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी भीषण आग पर कुछ घंटों में ही पाया काबू

रायगढ़, 17 मार्च 2025/ 17 मार्च की सुबह कोतरा रोड स्थित सीएसपीडीसीएल के एरिया सब स्टेशन के वेयर हाउस...

More Articles Like This