Friday, September 19, 2025

तीन देशों के दौरे के लिए हुए रवाना हुए पीएम मोदी, G7 सम्मेलन में भी होंगे शामिल, जानिए पूरी यात्रा की रूपरेखा

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी पांच दिनों की इस यात्रा में सबसे पहले साइप्रस जाएंगे। इसके बाद वो कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। आखिर में वो क्रोएशिया की यात्रा भी करेंगे।

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करने चाहिए ये उपाय, सूर्य देव प्रसन्न हो भर देंगे खुशियों से झोली

15-16 जून को साइप्रस में रहेंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस में रहेंगे। दो दशक बाद ये पहला मौका होगा, जब कोई भारतीय पीएम साइप्रस यात्रा पर पहुंच रहा है। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर पीएम मोदी साइप्रस जा रहे हैं।

CG – खनिज माफियाओं का आतंक… कानून को ठेंगा दिखाकर युवक को बीच चौराहे पर पीटा

कनाडा के पीएम से करेंगे मुलाकात

इसके बाद पीएम मोदी 16-17 जून तक कनाडा में रहेंगे। जहां वो G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वहां उनकी मुलाकात कनाडा के पीएम के अलावा जी-7 देशों के दूसरे बड़े नेताओं से होगी। ये लगातार छठा मौका होगा, जब पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This