Tuesday, July 1, 2025

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत-चीन-रूस को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, जानें अब क्या कहा

Must Read

मॉस्को: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक बार फिर रूस-भारत-चीन के संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। लावरोव ने कहा है कि भारत और चीन के बीच तनाव में कमी आई है और त्रिपक्षीय समूह India-Russia-China (IRC) का रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता है। यहां ‘2050 भविष्य का मंच’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि IRC प्रारूप में संयुक्त कार्य की बहाली ढांचे का निर्माण पहला कदम हो सकता है।

राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, बनास नदी में नहाने गए थे 11 बच्‍चे, 8 की डूबने से मौत

रूसी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार लावरोव ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम ‘रूस-भारत-चीन’ त्रिपक्षीय समूह के काम को फिर से शुरू कर पाएंगे। पिछले कुछ वर्षों से हमारी विदेश मंत्रियों के स्तर पर बैठक नहीं हुई है, लेकिन हम अपने चीनी सहयोगी और विदेश विभाग के भारतीय प्रमुख के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।’’

दिल्ली के एक अपार्टमेंट में भीषण आग, दूर तक उठीं ऊंची लपटें, बिल्डिंग से कूदने के कारण पिता समेत दो बच्चों की मौत

‘भारत-चीन सीमा पर कम हुआ तनाव’

लावरोव ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अब जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम हो गया है — मेरी राय में यह काफी हद तक कम हुआ है और हालात स्थिर हो रहे हैं, नई दिल्ली और बीजिंग के बीच संवाद हो रहा है, तो हम ‘रूस-भारत-चीन’ त्रिगुट के कार्य को फिर से शुरू करने में सक्षम होंगे।’’

पश्चिमी देश क्या कर रहे हैं?

इससे पहले रूसी विदेश मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि पश्चिमी देश भारत और चीन को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं। इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारत और चीन की सेनाओं के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुए गतिरोध के बाद, त्रिपक्षीय समूह IRC बहुत सक्रिय नहीं रहा है।

- Advertisement -
Latest News

भारत से मार खाने के बाद होश खो बैठा पाकिस्तान! अब इशाक डार ने जो कहा वो जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

इस्लामाबाद: इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत का सब्र टूटा है, तब-तब पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। 1971...

More Articles Like This